मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Brakes fail, City Bus hits electricity poll : ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई सिटी बस बिजली के खंभे से टकरायी

बल्लभगढ़, 28 जनवरी (निस) : बल्लभगढ़ बस डिपो से तिगांव होते हुए मंझावली जाने वाली सिटी बस मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू हो गई। चालक ने करीब आधा किलोमीटर तक बस को संभाला। एक स्कूल...
तिगांव में मंगलवार को ब्रेक फेल होने के बाद खंभे से जा टकरायी सिटी बस। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 28 जनवरी (निस) : बल्लभगढ़ बस डिपो से तिगांव होते हुए मंझावली जाने वाली सिटी बस मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू हो गई। चालक ने करीब आधा किलोमीटर तक बस को संभाला। एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मारने के बाद अंत में बस बिजली के खंभे और एक दुकान से टकराकर रुक गई। घटना के समय बस में 10 से अधिक सवारियां थीं। शुक्र रहा कि किसी को चोट नहीं लगी। जिस स्कूल बस में सिटी बस ने टक्कर मारी थी, इसमें भी बच्चे थे, लेकिन टक्कर हल्की थी, जिससे बचाव हो गया। जहां हादसा हुआ, वहां आसपास दुकानें हैं और हर समय काफी वाहनों व पैदल लोगों का आवागमन रहता है। बस चालक ने बताया कि उन्हें तिगांव कॉलेज के पास पता लगा कि ब्रेक फेल हो गई है। स्टेयरिंग भी काम नहीं कर रहा था। उधर, बिजली का खंभा टूटने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। दो घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को साइड किया गया।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments