आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की मांग पर फरीदाबाद में ब्राह्मण समाज का जोरदार प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समुदाय, विशेषकर महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में आज फरीदाबाद का ब्राह्मण समाज उग्र रूप में सामने आया। समुदाय के लोगों ने सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय परिसर में एकजुट होकर रोष प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
'आईएएस संतोष वर्मा की टिप्पणी महिलाओं का अपमान'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संतोष वर्मा द्वारा की गई टिप्पणी न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन भी है। उनका कहना था कि ऐसे शब्द सामाजिक समरसता को आहत करते हैं और समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं। इसी आधार पर समाज ने मांग उठाई कि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक अधिकारी अपनी टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक यह आंदोलन थमेगा नहीं और जिला स्तर से आगे बढ़कर राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक विस्तार ले सकता है।
सुबह से ही फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से समुदाय के लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए थे। भीड़ ने संतोष वर्मा के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। बाद में समाज के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
उधर, यह भी उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पहले ही निलंबित कर चुकी है, लेकिन प्रदर्शनकारी पूर्ण बर्खास्तगी के बिना शांत होने को तैयार नहीं हैं।
