मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीपीएल परिवारों को 10 रुपये महंगा मिलेगा सरसों का तेल : राजेश नागर

बल्लभगढ़, 4 जुलाई (निस) प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों...
Advertisement

बल्लभगढ़, 4 जुलाई (निस)

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछले 7 साल से सरसों के तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब एक लीटर तेल 20 की जगह 30 में दिया जाएगा, यानी 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह 2 लीटर तेल लेने वाले लाभार्थियों को 100 रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, इसलिए यह बढ़ोतरी आम जनता पर बहुत बोझ नहीं डालेगी। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गैर-एनसीआर जिलों के ईंट-भट्ठों पर पराली आधारित बायोमास पैलेट के इस्तेमाल का आदेश जारी किया है। यह कदम पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण और वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस आदेश का क्रियान्वयन सात जिलों में किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments