ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीपीएल परिवार जर्जर फ्लैटों में रहने को मजबूर!

सनसिटी सोसायटी वासियों ने ज्ञापन सौंपकर लगाई मदद की गुहार
रेवाड़ी की सनसिटी सोसायटी में समस्याओं के निदान को लेकर कैलाश चन्द को ज्ञापन सौंपते बीपीएल परिवार
Advertisement

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)

नगर की सनसिटी सोसायटी में रह रहे बीपीएल परिवारों को जहां अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जर्जर फ्लैटों से उन्हें खतरा बना हुआ है। बीपीएल परिवारों ने समाजसेवी कैलाश चंद को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का निदान कराने की गुहार लगाई।

Advertisement

सोसायटी में जर्जर फ्लैट

उक्त सोसायटी में रह रहे बीपीएल परिवार के अनिल कुमार, राधेश्याम, प्रिया, ब्रह्मप्रकाश, नवनीत, दिनेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2009 में आवेदन करने के बाद उक्त फ्लैट बीपीएल परिवारों को वर्ष 2017 में अलॉट हुए थे। जिस समय ये फ्लैट अलॉट हुए इनके छज्जे, सीढ़ियां, रेलिंग बिल्कुल ही जर्जर हालत में थे, अब और भी ज्यादा स्थिति खराब हो गई है। कई फ्लैट अब गिरने के कगार पर हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए जो कनेक्शन दिए गए हैं, वे जमीन पर खुले पड़े हुए हैं। आए दिन इन बिजली के तारो में फाल्ट होते रहते हैं। इन तारों के नजदीक पहुंचने पर जमीन में भी करंट महसूस होता है। बिल्डर द्वारा पानी की सप्लाई दी हुई है, वह बिल्कुल खारे पानी की है जो कि पीने के लायक भी नहीं है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त फ्लैट हरियाणा हाउसिंग बोर्ड कार्यालय और बिल्डर सनसिटी ने बनाये थे। अब इनकी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कई बार शिकायत दी जा चुकी है।

जमीन पर पड़ी बिजली की तारें। -हप्र

बीपीएल परिवारों ने अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए रविवार को समाजसेवी कैलाश चन्द को सोसायटी का दौरा कराया और फ्लैटों की हालत दिखाई। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर मदद करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर राकेश कुमार, दयाशंकर, अनुज, मुकेश, रिंकेश, बबलू, सानिया सोनी, रीना रानी, आदि उपस्थित थे।

Advertisement