ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईटी के पहले दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

शनिवार को आयोजित हुई सीईटी-ग्रुप सी की पहले दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा जिला रेवाड़ी में बने सभी 70 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। सीईटी की परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराते हुए...
रेवाड़ी में एक दिव्यांग को परीक्षा केन्द्र में ले जाते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

शनिवार को आयोजित हुई सीईटी-ग्रुप सी की पहले दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा जिला रेवाड़ी में बने सभी 70 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। सीईटी की परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराते हुए डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र मीणा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों के लिए किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी अभिषेक मीणा ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं सहित परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए शटल सर्विस प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला के परीक्षार्थी रेवाड़ी जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी देने पहुंचे। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोडऩे के लिए प्रशासन की ओर से वाहन सेवा व्यवस्था की गई।

Advertisement
Advertisement