बल्लभगढ़ के ऑडिटोरियम में जल्द शुरू होगी बुकिंग
नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन के जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया ने आज बल्लभगढ़ के नवनिर्मित ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ बल्लभगढ़ से विधायक पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा के अलावा पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद रवि भगत, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी और पीडब्ल्यूडी के जेई अरुण भी मौजूद रहे। जॉइंट कमिश्नर करण सिंह ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बल्लभगढ़ विधानसभा में अंबेडकर चौक के पास बनाए ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया था, आज स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ इसका अवलोकन किया है । उन्होंने कहा कि यह भविष्य के लिए शहर के लोगों द्वारा किए जाने वाले सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। जल्द ही निगम द्वारा इसमें आयोजनों के लिए बुकिंग व्यवस्था शुरू कर दी जाएगीएउसी के मध्यनजर आज यहां दौरा किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।