ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बोल बम, हर-हर महादेव के गूंजे जयघोष

महाशिवरात्रि पर्व आज, आस्था और उत्साह की लहर, सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब
Advertisement

सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। हरिद्वार, गंगोत्री व गोमुख से कांवड़ में गंगाजल लाने वाले कांवड़िएं तेजी से गंतव्य की ओर बढ़ने लगे हैं। जिले के शिवभक्त मंगलवार को डाक कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। कांवड़िये बुधवार को मंदिरों , शिवालयों में जलाभिषेक कर अपनी कांवड़ चढ़ाएंगे।

इन दिनों शिवालयों, मंदिरों से लेकर सड़कों पर जगह-जगह हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष सुनाई दिए। धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। बुधवार सुबह श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर शिवरात्रि पर्व मनाएंगे। कैलाश कॉलोनी स्थित ओम शिव धाम मंदिर के पंडित जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, यह दिन भोलेनाथ के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

Advertisement

गजकेसरी राजयोग खोलेगा किस्मत का पिटारा

पंडित अमित शौनक ने बताया कि सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह 4:39 बजे प्रारंभ होकर 24 जुलाई सुबह 2:28 बजे तक रहेगी। इस वर्ष शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि, गजकेसरी, भद्रावास योग व नवपंचम राजयोग का शुभ संयोग रहेगा। विशेषतौर पर चंद्रमा व मिथुन राशि में स्थित गुरु ग्रह के बीच बनने वाला गजकेसरी राजयोग कई राशियों की किस्मत बदल सकता है। सुबह स्वच्छ वस्त्र धारण कर शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, घी व शहद से जलाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, भांग अर्पित करें।

शिवरात्रि पर जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ होगा। पूरा दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ रुद्राभिषेक अनुष्ठान कर सकेंगे। जलाभिषेक के लिए बुधवार को तड़के 4:15 से 4:56 बजे, सुबह 8:32 से सुबह 10:02 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। तत्पश्चात शाम 7:26 से रात 10:06 बजे तक प्रथम पहर, रात 10:06 से रात 12:46 बजे तक दूसरे पहर, रात 12:46 से 24 जुलाई तड़के 3:27 बजे तक जलाभिषेक कर कांवड़ चढ़ाने व रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान फलदायी रहेंगे।

जींद (हप्र) :  महाशिवरात्रि से एक दिन पहले मंगलवार को जींद शहर गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों से पूरी तरफ अट गया। मंगलवार को जींद की फिजा बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी। मंदिरों में कांवड़ियों का भारी जमावड़ा लग गया। मंगलवार को जींद शहर में हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंच गए। शहर के हांसी रोड स्थित बनखंडी महादेव मंदिर से लेकर सफीदों रोड स्थित शिव मंदिर, रानी तालाब के बीच बने भूतेश्वर मंदिर, अपराही मोहल्ला के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में कांवड़ियों का जमावड़ा लग गया। कांवड़ियों के साथ चल रहे डीजे के शोर से पूरा शहर गूंज उठा। शहर की सड़कों पर खासकर सफीदों रोड पर वाहनों के चलने के लिए जगह ही नहीं बची। पूरा सफीदों रोड कांवड़ियों से भर गया है। बुधवार को महाशिवरात्रि को देखते हुये मंगलवार को जींद में फलों और उसमें भी केले के दाम आसमान छू रहे थे। पहले जो केला 60 से 70 रुपये प्रति दर्जन के भाव आसानी से मिल जाता था, वह मंगलवार को 100 रुपये प्रति दर्जन के पार चला गया।

प्रयागगिरी शिवालय में मेला

हिसार (हप्र) : बाबा प्रयागगिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट में सावन शिवरात्रि का भव्य मेला लगा है और मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया हुआ है। शिवालय मंदिर ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षक संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने शिवलिंग पर जल चढ़कर पूजा-पाठ की। शिवालय में बुधवार को सुबह से ही कांवड़ व जल चढ़ाया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मंदिर में आने-जाने वाले भक्तों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था की गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्राचीन बाबा प्रयागगिरी शिवालय मंदिर के साथ जनता की आस्था जुड़ी हुई है।

Advertisement