Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हांसी में नहर किनारे मिला लापता महिला का शव

बेटी बोली- नशे की आदी थी मां, पास में मोबाइल-शराब की बोतल मिली

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शहर में बुधवार सुबह उमरा रोड पर नहर किनारे लापता महिला का शव मिला। शव के पास मोबाइल फोन और शराब की बोतल मिली है। महिला नशा करने की आदी थी। शव मिलने पर राहगीरों ने डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। मृतका की पहचान ममता पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से मथुरा की रहने वाली थीं और कुछ समय से हांसी के प्रेम नगर में किराए पर रह रही थीं। ममता का पति अशोक जींद रोड स्थित एक साबुन फैक्ट्री में कार्यरत है और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था। ममता की बेटी ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से नशे की आदी थीं और अक्सर सुबह घर से निकलकर देर रात तक भटकती रहती थीं। शनिवार सुबह भी वह घर से निकलीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। बेटियों ने जब उन्हें फोन किया तो ममता बार-बार अलग-अलग लोकेशन बताती रहीं।

उसी स्थान से मिला शव, जहां रात को बताई लोकेशन

Advertisement

परिजनों ने बताया कि जिस स्थान पर बाद में शव मिला, वही लोकेशन ममता ने रात में अपनी बेटियों को बताई थी। बेटियां उस जगह तक गईं भी थीं, लेकिन अंधेरे और फोन के वाइब्रेशन मोड पर होने के कारण वे अपनी मां को खोज नहीं पाईं और लौट आईं। सुबह करीब 8 बजे नहर किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में मृतका के पास से एक मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद हुई। मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ सेवन किया हो सकता है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई गई है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। ममता चार बच्चों की मां थीं। पुलिस ने शव को हांसी के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मौत आत्महत्या थी या किसी अन्य कारण से हुई।

Advertisement

Advertisement
×