निर्माणाधीन भवन के निकट मिला लापता बैडमिंटन कोच का शव
गोहाना (सोनीपत), 1 जुलाई (हप्र)रविवार दोपहर को घर से निकले बैडमिंटन कोच अमित सिहाग का शव शहर में सेक्टर-7 में निर्माणाधीन साइट के पास मिला है। शव नीला पड़ चुका था और कोई चोट का निशान नहीं था। पुलिस ने चिकित्सकों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया और विसरा जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
कुलबीर सिहाग गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में नौकरी करते हैं और परिवार के साथ वहीं सरकारी आवास में रहते हैं। उनका 24 साल का बेटा अमित सिहाग बैडमिंटन खेलता था। साथ ही वह पहले पानीपत में बैडमिंटन अकादमी चलाता था। करीब एक साल पहले वह अकादमी को छोड़कर वापस आ गया था। अब सेक्टर-7 के मैदान व शहर के स्टेडियम में बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहा था। सेक्टर-7 में निर्माणाधीन जाट भवन और संत कबीर छात्रावास के निकट बच्चों ने खेलने के लिए मैदान बना रखा है। सोमवार शाम को बच्चे सेक्टर में खेल मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के बाद कुछ बच्चे मैदान के साथ की गई चारदीवारी के पास गए तो शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी बुलाया।
मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सकों का कहना है कि इसकी मौत करीब 36 घंटे पहले हो चुकी है। मौत का कारण जहरीले पदार्थ का प्रभाव भी हो सकता है।