होटल के कमरे में 32 वर्षीय महिला का शव मिला
थाना सेक्टर-31 के अंतर्गत आईपी कॉलोनी के एक होटल के कमरे में शुक्रवार दोपहर को 32 वर्षीय युवती का शव मिला। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान...
Advertisement
थाना सेक्टर-31 के अंतर्गत आईपी कॉलोनी के एक होटल के कमरे में शुक्रवार दोपहर को 32 वर्षीय युवती का शव मिला। होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवाया। मृतका के परिजन को सूचना दे दी गई है। युवती के साथ कमरे में ठहरा युवक फरार है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बदरपुर के मोहन बाबा नगर में रहने वाली शिब्बा बृहस्पतिवार शाम को आइपी कॉलोनी की एक बिल्डिंग में चल रहे होटल में युवक के साथ आई थी। दोनों ने यहां एक कमरा बुक कराया। शुक्रवार दोपहर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। होटल कर्मियों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला। अंदर देखा तो बैड पर युवती मृत थी। उसके साथ ठहरा युवक कमरे में नहीं था।
Advertisement
पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या किस तरह की गई है। होटल के रजिस्टर से पता चला है कि युवक का नाम दीपक है। उसके पकड़े जाने पर ही मामले का पूरा पता चल पाएगा।
Advertisement