मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ मुहिम काे एक साल पूरा

गुरुग्राम, 22 फरवरी (हप्र) भाजपा नेता बोधराज सीकरी द्वारा श्री हनुमान चालीसा के एक साल में 5 लाख 59 हजार पाठ पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 222 स्थानों पर 40751 साधकों ने पूरे किये ये पाठ।...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को भाजपा नेता बोधराज सीकरी एक स्कूल में श्री हनुमान पाठ की शुरुआत करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 22 फरवरी (हप्र)

भाजपा नेता बोधराज सीकरी द्वारा श्री हनुमान चालीसा के एक साल में 5 लाख 59 हजार पाठ पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 222 स्थानों पर 40751 साधकों ने पूरे किये ये पाठ। इस मुहिम को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जीएवी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-87 के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने स्कूल में बोधराज सीकरी को आमंत्रित किया। वहां उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ के अतिरिक्त स्कूल के विद्यार्थियों को मैनेजमेंट, प्रेरणादायी शिक्षा, आध्यात्मिक चर्चा की। करीब 500 विद्यार्थियों ने गजेंद्र गोसाई की प्रेरणा से 11-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ गायकी के माध्यम से किया। सीकरी ने विद्यार्थियों को बताया कि आध्यात्मिक स्थान पर कैसे बैठें। उन्होंने हाल ही में राम मंदिर निर्माण और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के उपलक्ष्य में राम नाम की चर्चा की। ज्योतिषाचार्य डॉ. अलका शर्मा का स्कूल के आयोजन में सहयोग सराहनीय रहा। इस मंगलवार के पाठ को मिलाकर 222 स्थानों पर 40751 साधक द्वारा 5 लाख 59 हजार 735 हनुमान चालीसा पाठ हो चुके हैं।