ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीएमयू के योग शिक्षक डॉ. गौरव दलाल सम्मानित

रोहतक, 29 मई (हप्र)हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार परियोजना 2025 के प्रमुख कार्यक्रम में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक को उनके उत्कृष्ट समर्पण और सराहनीय प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के...
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के योग शिक्षक डॉ. गौरव दलाल को सम्मानित करते कुलपति डॉ. एचएल वर्मा। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 29 मई (हप्र)हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित सूर्य नमस्कार परियोजना 2025 के प्रमुख कार्यक्रम में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक को उनके उत्कृष्ट समर्पण और सराहनीय प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के योग शिक्षक डॉ. गौरव दलाल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

यह समारोह 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें हरियाणा योग आयोग, पंचकूला ने योग महोत्सव का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा, तथा हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य भी उपस्थित थे।

Advertisement

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचएल वर्मा ने कहा कि डॉ. गौरव दलाल को यह सम्मान मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय का उद्देश्य सदैव शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित करना रहा है। डॉ. गौरव दलाल ने सूर्य नमस्कार परियोजना 2025 में जो अद्भुत समर्पण दिखाया, वह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान हमारे पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

Advertisement