खेत के रास्ते पर खूनी संघर्ष,7 लोग गंभीर घायल
जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव अडबर में सोमवार दोपहर खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों का झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में दोनों ओर से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सोशल मीडिया पर मशहूर जानू उर्फ जान मोहम्मद (61) भी शामिल हैं। जानकारी अनुसार, जान मोहम्मद ने खेत में गेहूं की बुवाई की थी।
इसी दौरान दूसरे पक्ष के इसराइल उर्फ इस्सर ने अपनी फसल बोने के लिए ट्रैक्टर उसी रास्ते से ले जाया, जिससे जान मोहम्मद की फसल को नुकसान पहुंचा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान एक पिकअप गाड़ी को बार-बार भीड़ पर चढ़ाने की कोशिश की गई। गाड़ी को तेज रफ्तार से घुमाकर लोगों को कुचलने का प्रयास किया गया।
यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में जान मोहम्मद, नूरुद्दीन, साजिद, तारीफ, मुल्ला, जुनैद और नूर मोहम्मद घायल बताए जा रहे हैं। सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, दूसरे पक्ष के कुछ लोग भी निजी क्लीनिकों में इलाज करवा रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि, स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
