मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्तदान पुण्य का कार्य : राजीव जैन

मेयर ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर की हौसला अफजाई
सोनीपत में रविवार को आयोजित शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

हरियाणा प्रदेश बैरागी महासभा द्वारा सरस्वती विहार स्थित वीर बंदा बहादुर बैरागी भवन में आयोजित शिविर में 54 नागरिकों ने रक्तदान किया। मेयर राजीव जैन ने रक्तदाताओं को बैज लगा और प्रमाण पत्र वितरित कर हौसला अफजाई की।

मेयर जैन ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है और सभी को हर तीसरे माह में रक्तदान का संकल्प लेना चाहिए। इससे न केवल किसी की जान बचेगी बल्कि रक्तदाता भी कई बीमारियों से दूर रहेगा। कार्यक्रम में प्रधान रोशन लाल, अंग्रेज स्वामी, पवन स्वामी उपस्थित रहे। अनेजा अस्पताल में रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष कर त्वचा रोग व मोटापा से परेशान मरीजों की जांच की गई। शिविर में पहुंचकर काफी संख्या में उपरोक्त रोगोंं से जूझ रहे लोगों ने फायदा उठाया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन मेयर राजीव जैन ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर डॉ. प्रवीण अनेजा एवं उनकी टीम ने राजीव जैन का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement