रक्तदान एक अनमोल समाज सेवा है : जोशी
हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव महेश जोशी ने कहा कि रक्तदान एक अनमोल समाज सेवा है। जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। वे आज चौधरी बैजनाथ की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी में आयोजित शिविर में रक्तदान कर रहे थे। इस अवसर पर डाॅ. एसपी सिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने रेडक्रास महासचिव महेश जोशी को सम्मान स्वरूप बैज लगाया। रेडक्रास समिति के महासचिव महेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान बहुत पुण्य का कार्य है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारा दिया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के काम आता है। इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष प्रिया सैनी, डीएसपी भारत भूषण, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, अनमोल, गोविंद चौधरी, लखीराम, प्रमोद वत्स, कुलबीर, अग्रवाल सभा के प्रधान पवन बंसल, मेजर सतीश दहिया कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल यादव, डा. पंकज गौड़, संजय शर्मा, बृजभूषण, रामानंद अग्रवाल रेडक्रास से डा. एसपी सिंह, राजकुमार व्यास, सुनील कुमार, टेकचंद यादव मौजूद थे।