रक्तदान मानवता को समर्पित एक नया जीवनदान : जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को बहोड़ा कला स्थित ब्रह्मकुमारी ओम शांति रिट्रीट सेंटर में विशाल रक्तदान अभियान-2025 का शुभारंभ किया। यह अभियान ब्रह्मकुमारी संस्था के समाज सेवा प्रभाग एवं दिल्ली ज़ोन के तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जिसमें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारतीय रक्त आधान एवं प्रतिरक्षा रक्त विज्ञान सोसायटी का भी सहयोग है।
अभियान के तहत 22 से 25 अगस्त तक देशभर में विभिन्न स्थानों और शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस महाअभियान का लक्ष्य एक लाख यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करना है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने रक्तदान को मानवता को समर्पित एक नया जीवनदान बताते हुए कहा कि रक्तदान केवल एक शारीरिक योगदान नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। रक्तदान से न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचता है, बल्कि यह समाज में मानवता की भावना को भी सशक्त करता है। नड्डा ने कहा कि आज विज्ञान की मदद से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि शरीर रक्तदान के लिए तैयार है या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने ई-रक्तकोष की स्थापना की है, जिससे रक्त की उपलब्धता और वितरण को पारदर्शी एवं सुगम बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में पटौदी विधायक बिमला चौधरी, ब्रह्मकुमारी संस्था की वरिष्ठ सदस्या राजयोगिनी संतोष दीदी, ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशक ब्रह्मकुमारी आशा, सोशल सर्विस विंग के उप चैयरपर्सन ब्रहमकुमार प्रेम सिंह एवं सोशल सर्विस विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके अवतार और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। ब्रह्मकुमारी संस्थान के अतिरिक्त महासचिव डॉ प्रताप मिड्ढा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी संतोष दीदी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है। किसी की बुझती जीवन-ज्योति को फिर से प्रज्वलित करना, मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर पर आयोजित इस सार्थक अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ें और नियमित रूप से रक्तदान करें। इस मौके पर बीके गिरीश, बीके प्रकाश, बीके पूनम, बीके विधात्री, बीके सरिता, बीके बीरेंद्र सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन मौजूद रहे।