Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Blood Donation Camp - सिविल डिफेंस के 62 वें स्थापना दिवस पर लगा शिविर

Blood Donation Camp organized on the occasion of 62nd foundation day of Civil Defense
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को वन पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में सिविल डिफेंस के 62 में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र) : वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर ( ‍‍Blood Donation Camp) में शिरकत की। राव ने कहा कि दुनिया में काफी तरक्की होने के बावजूद अभी तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बना है। मानव शरीर से ही रक्त लेकर जरूरतमंद मरीजों की जान को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को साल में कम से कम दो दफा रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

Advertisement

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया कैंप

मंत्री राव नरबीर सिंह ( RAV NARBIR SINGH) आज जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में सिविल डिफेंस के 62 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित किए गए इस शिविर में उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

'रक्तदान से बढ़ता है सामाजिक सौहार्द और सद्भाव'

वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि खून की जरूरत किसी भी व्यक्ति को पड़ सकती है। मुश्किल वक्त में आदमी के द्वारा किया गया रक्तदान उसकी अवश्य सहायता करेगा। रक्तदान सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का भी प्रतीक है। हम सब एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और संकट के समय हमें ही एक-दूसरे के काम आना है। इसलिए रक्तदान से कभी पीछे नहीं हटें।

‍‍Blood Donation Camp में बुजुर्गों की देखभाल पर जतायी चिंता

बुजुर्गों की देखभाल के लिए रखे गए विषय के बारे में मंत्री राव नरबीर सिंह (RAV NARBIR SINGH) ने कहा कि समाज में संपन्नता के साथ कुछ नैतिक गिरावट भी आई है। मंडल आयुक्त आर.सी. बिढ़ान ने इस अवसर पर कहा कि पहले लोग रक्तदान करने से घबराते थे। जब कि आज के समय में एक आदमी अपने जीवन में सौ-सौ बार रक्तदान कर देता है और वह स्वस्थ रहता है।

संगठन की शक्ति बढ़ाने पर ज़ोर

सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर व एसडीएम रविंद्र कुमार ने समारोह में कहा कि दुर्घटना व आगजनी जैसे हादसों के समय इस संगठन के कार्यकर्ता बगैर किसी स्वार्थ मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में सिविल डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए इस संगठन में जनशक्ति को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में तीन लाख मकानों पर कार्रवाई की तैयारी, तीन गुना लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स

‍‍Blood Donation Camp में एसडीएम ने किया रक्तदान

इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे ने भी रक्तदान किया। समारोह में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी, रेडक्रास सचिव विकास कुमार, बिजेंद्र सरोहा, दीपेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×