कादमा गोलीकांड के किसानों की याद में लगाया रक्तदान शिविर
कादमा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 युवाओं ने रक्तदान किया और मृत किसानों को नमन किया। जिला पार्षद अशोक कादमा ने रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कादमा...
Advertisement
कादमा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 युवाओं ने रक्तदान किया और मृत किसानों को नमन किया। जिला पार्षद अशोक कादमा ने रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कादमा के बलिदान स्मारक परिसर में गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धासुमन, रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने आंदोलन के दौरान घायल किसानों के नाम एकत्रित रक्त को समर्पित किया। मौके पर हरिराम पहलवान, रामकुमार, प्रभुराम गोदारा, सत्यवान प्रिंसिपल, भूपसिंह धनासरी, गजे सिंह कादमा, रविंद्र सांगवान, प्रदीप सरपंच गोपालवास, राजेश शर्मा, विकास सरपंच माई कलां, सचिन सरपंच बडराई, सरपंच प्रतिनिधि महेश कादमा व वीरेंद्र पहलवान बडराई मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×