सीआरएसयू में रक्तदान शिविर लगाया
जींद (जुलाना), 8 मई (हप्र)विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत...
Advertisement
जींद (जुलाना), 8 मई (हप्र)विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 60 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
Advertisement
Advertisement