डीपीजी डिग्री कॉलेज में लगाया रक्तदान शिविर, 167 यूनिट रक्त एकत्रित
डीपीजी डिग्री कॉलेज में आज एक रक्तदान सिविल आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक को छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर में कुल 167 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का संचालन लायन्स का ब्लड सेंटर द्वारा किया गया था।...
डीपीजी डिग्री कॉलेज में आज एक रक्तदान सिविल आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक को छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया। शिविर में कुल 167 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर का संचालन लायन्स का ब्लड सेंटर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार थे।
मौके पर चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रही है। वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने भी स्वयं रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसएस बोकेन, सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ. संगीता यादव, तथा कॉलेज रजिस्ट्रार अशोक गोगिया, वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने भी रक्तदान किया। शिविर में लायंस ब्लड सेंटर, गुरुग्राम की ओर से चेयरमैन केएस ढाका और संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा। लायंस ब्लड सेंटर की प्रमुख डॉ. मोनिका ने टीम का नेतृत्व किया जिसमें पर्यावरण अध्यक्ष लायन दीपक कटारिया, सुश्री सुशीला यादव, गिरीराज, लक्ष्मी, संदीप, अजय, धनवीर, लोकेश, ऋतिक, प्रतीक, अंकित (जीडीए), अंकुर (जीडीए) तथा संजय के सहयोग का सहयोग रहा।

