स्व. विकास मान की याद में लगाया रक्तदान व नेत्र जांच शिविर
स्व. विकास मान के जन्मदिन पर विकास मान मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय जींद चौक स्थित सुभाष ड्रामेटिक क्लब में विशाल रक्तदान, नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएसपी विनोद शंकर द्वारा किया...
Advertisement
स्व. विकास मान के जन्मदिन पर विकास मान मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय जींद चौक स्थित सुभाष ड्रामेटिक क्लब में विशाल रक्तदान, नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएसपी विनोद शंकर द्वारा किया गया। शिविर में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा, सिविल अस्पताल, हिसार एवं मंगलम ब्लड बैंक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से 174 यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया। इस अवसर पर आयोजित नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर मे श्री काली देवी आई एंड जनरल हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन गोयल द्वारा 181 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई वहीं 47 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जिनका विकास मान मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा श्री काली देवी आई एंड जनरल हॉस्पिटल मे निशुल्क ऑपरेशन करवाया जायेगा। शिविर मे महिलाओं की काफी भागीदारी रही। शिविर मे चार दंपतियों ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम में डॉ. देव मान, डॉ. साक्षी चौधरी, कमलेश गर्ग, जय सिंह पाली, बजरंग बंसल, रामअवतार तायल, गौरव भारतीय, अमरजीत पेडवाड़िया, सुनील दुहन, विपिन बाबा, सुशील गुप्ता, दिनेश गोयल, नवीन कौशिक, विजेंद्र जांगड़ा, अजय नामदेव, सर्वेश सैनी, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. कर्मबीर यादव, विनोद सरपंच उमरा, सुभाष मायड़, डॉ. सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement