खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता बनी मजाक, 105 में से एक भी स्कूल नहीं पहुंचा
बावल खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता उस समय मजाक बन गई, जब 105 स्कूलों में से एक भी स्कूल प्रतियोगिता में नहीं पहुंचा। आयोजकों की सभी तैयारियां धरी रह गईं। बता दें कि बावल खंड शिक्षा विभाग द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 24 जुलाई से कराई जा रही हैं।
बुधवार को खंड के गांव जलियावास के मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में खंड के 105 स्कूलों ने भाग लेना था। सभी को पूर्व में सूचित कर दिया गया था लेकिन दोपहर तक एक भी स्कूल नहीं पहुंचा। निर्णायक मंडल के सदस्य राजबाला, रमेश कुमार, मीनाक्षी, सुनीता व आयोजक स्कूलों के आने का इन्तार करते रहे । इन स्कूलों के प्रतिभागीयों के स्वागत के लिए ढोल बाजे व खान पान की व्यवस्था की गई थी।
आयोजन स्थल जलियावास के मॉडल संस्कृति स्कूल के मुख्य शिक्षक राजेश कुमार, लक्ष्मीनारायण आर्य, अशोक कुमार व पंकज रानी ने निर्णायक मंडल के समक्ष अपने स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति देने के लिए कहा। तत्पश्चात केवल इसी स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियां हुई। खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला ने कहा कि खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग न लेने वाले 104 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे हैं।