भाजयुमो उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने किया पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में अपनी पहचान बन चुका है। देश की जनता आज यह जान चुकी है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और जनता के हित सुरक्षित है। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने नागरिक अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाते हुए कही। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने आमजन से भी अनुरोध किया कि वह भी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर वातावरण को हरा- भरा बनाने का कार्य करें। नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की थी और उस कार्यक्रम के बाद से लेकर आज तक देश में करोड़ों की संख्या में पेड़ लगाए जा चुके हैं जो आगे जाकर प्रदूषण पर अंकुश लगाने में काफी सहायक साबित होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हर कार्यकर्ता को सदैव राष्ट्र के हित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।