भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल : रूपचंद लाम्बा
इनेलो जिलाध्यक्ष का गांव मोहना में स्वागत
फरीदाबाद, 29 जून (हप्र)
इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास विरोधी करार देते हुए कहा कि इस सरकार में केवल घोषणाएं की जा रही हैं, उस घोषणाओं को जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया जा रहा। आज सरकार की ज्यादती से व्यापारी, किसान, गरीब, पिछड़ा हर वर्ग प्रभावित है और ट्रिपल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। इनेलो जिलाध्यक्ष रूपचंद लाम्बा पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहना में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विशाल स्वागत समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें सम्मान रूपी पगड़ी बांधी और जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर इनेलो शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने गांव के प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख 51 हजार रुपए की राशि अपने निजी कोष से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर रिसाल सैक्रेटरी, ईश्वर नंबरदार, रतीराम, रणजीत, उमेद, सीताराम (कुकरिया), धर्मवीर पहलवान, समय अत्री मोहना, जीत डागर, शम्भू, ओमबीर, नहार सिंह धारीवाल, देवी लाम्बा, महावीर लोकदल, नन्दलाल, प्रभु मास्टर, यशपाल अरोड़ा, योगेश लाला, किरोरी, धन्नी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।