भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार हर मोर्चे पर विफल : गौड़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। सेक्टर-10 स्थित जिला कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में गौड़ के साथ वरिष्ठ नेता राजन ओझा, सत्यवीर डागर, वेदपाल दायमा, नितिन सिंगला, विकास दायमा, राजकुमार शर्मा, संजय सोलंकी, रेणू चौहान वशिष्ठ, वरुण बंसल, मोहम्मद बिलाल, मनोज कुमार व संजय शर्मा मौजूद रहे। गौड़ ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता के खून-पसीने की कमाई लूटी गई, जबकि फरीदाबाद शहर टूटी सड़कों, कूड़े के ढेर, जलभराव और बेरोजगारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री, विधायक और पार्षद जनता को सच्चाई का आईना दिखाने से बच रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी और ईवीएम गड़बड़ी से सत्ता में आने का आरोप लगाया तथा राहुल गांधी को भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला करार दिया।