भाजपा की संगठनात्मक बैठक संपन्न, ‘मन की बात’ से जुड़ने का आह्वान
मन की बात से देश में हो रहे बदलाव की मिलती है जानकारी : फणीन्द्रनाथ शर्मा
भाजपा की जिला संगठनात्मक बैठक बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय गुरुकमल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने की, जबकि संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और जिला प्रभारी संदीप जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फणीन्द्रनाथ शर्मा ने संगठनात्मक कार्यों की सराहना की और आने वाले समय में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी देता है और नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है। बैठक में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जो आगामी एक माह तक चलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि इसके लिए जिला व मंडल स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। इस अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, "एक पेड़ मां के नाम", जिला स्तरीय प्रदर्शनी और मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बैठक में जिला महामंत्री अजित यादव, मनीष सैदपुर, कार्यालय निर्माण संयोजक हरविंद कोहली, उपाध्यक्ष रामबीर भाटी, हितेश भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जीएसटी स्लैब में कमी, सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : सैनी
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का स्वागत करते हुए इसे मोदी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में कमी करना देश की आर्थिक मजबूती के लिए मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने इस सुधार को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को पूरा करने वाला बताया।
इस फैसले से आम आदमी के लिए रोटी कपड़ा और मकान सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम, जीवन रक्षक दवाओं व शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर जीरो जीएसटी करने का निर्णय लेकर आम आदमी को बड़ी राहत पहुंचाई है।