भाजपा की नाकामी, जलभराव की समस्या बनी परेशानी : भूपेंद्र नफे सिंह राठी
पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से अब पूरे शहर में जलभराव की समस्या बनी हुई है। कॉलोनियों व सडक़ों पर कई-कई फुट तक पानी जमा हो गया है और लोगों के घरों मे भी घुस गया है। शहर के बागवाला मोहल्ला, सैनीपुरा, बसंत विहार, उत्तम कॉलोनी, मांडोठी बाजार, छोटूराम नगर एवं लाइनपार समेत अधिकतर कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच इनेलो नेता व पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र नफे सिंह राठी जलभराव में लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की नाकामी की वजह से जलभराव की परेशानी बनी है।
युवा इनेलो नेता भूपेंद्र नफे सिंह राठी ने कहा कि वार्ड में पानी निकासी के लिए नाला बनाने को लेकर वह स्वयं कई बार नगर परिषद अधिकारियों को लिखित व मौखिक तौर पर अवगत करा चुके हैं, मगर इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है, जबकि नगर परिषद की विभिन्न बैठकों में जलभराव से निजात दिलाने हेतु आर.सी.सी. नाले का निर्माण व वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने बारे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित भी हो चुके हैं। फिलहाल चंद मिनटों की बरसात में ही शहर जलमग्र हो जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझ कर लोगों को परेशान कर रही है। बरसात से पहले न ही नालों की सफाई करवाई जाती और न ही पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाया जाता है। बरसात के बाद जलभराव की समस्या से जनता को जूझना पड़ रहा है।