भाजपा युवा नेता रुद्राक्ष मिड्ढा ने जरूरतमंदों को बांटा सामान
डॉ. हरिचंद मिड्ढा की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
गरीबों के डॉक्टर के नाम से मशहूर रहे जींद के पूर्व विधायक स्व. डाॅ. हरिचंद मिड्ढा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर नमन किया गया। पुण्यतिथि को लेकर स्व. डाॅ. हरिचंद मिड्ढा के पौत्र एवं भाजपा विधायक व हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा सहित अन्य परिवार के सदस्य आयोजन में मौजूद रहे। सर्वप्रथम मां भगवती की पूजा की गई। इसके बाद जरूरतमंदों को जरूरत का सामान वितरित किया गया। वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धों को खाना खिलाया गया व उनका आशीर्वाद लिया गया। रुद्राक्ष मिड्ढा ने स्वयं वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के साथ भोजन किया और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ध्यानु मिड्ढा, ऋषि मिड्ढा, अश्विनी मिड्ढा, अजय गुलाटी, अमर अरोड़ा, नितीश कपूर, गुलशन आहूजा, अनिल पातलान, लोकेश सरीन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।