जनहित के कार्यों से मिलेगी भाजपा को हर चुनाव में जीत : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर लगातार काम कर रही है और इसी कारण देश में जहां भी चुनाव होते हैं, जनता पार्टी पर भरोसा जताते हुए जीत दिला रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के लिए उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।
रोहतक में व्हाट्सएप ग्रीवेंस चैटबॉट व क्यूआर-फीडबैक सिस्टम की शुरुआत
रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने रोहतक प्रशासन द्वारा शुरू किए गए ‘नमस्ते रोहतक’ व्हाट्सएप ग्रीवेंस रिड्रेसल चैटबोट और जिला स्तरीय क्यूआर आधारित फीडबैक सिस्टम का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में तेज, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
वोट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने वोटर सूची का शुद्धिकरण इसलिए किया ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या चोरी की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार की खीज मिटाने के लिए बहाने ढूंढ रही है, जबकि जनहित से उसका कोई सरोकार नहीं रहा। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति उसकी पहचान बन चुकी है।
जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार, वहां नहीं हुआ विकास: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
मनोहर लाल ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां जनता के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया। इसके विपरीत भाजपा सरकारें लगातार आम लोगों के जीवन में सुविधा बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। इसी कारण लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति लगातार बढ़ रहा है।
महागठबंधन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की हार को इंडिया गठबंधन अब तक पचा नहीं पा रहा है। केंद्र के स्तर पर भी प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि महागठबंधन का भविष्य अनिश्चित है और कांग्रेस भीतर से दो फाड़ में बंटी हुई है।
बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता द्वारा ही किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम सांपला उत्सव आनंद, एसडीएम रोहतक आशीष कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चाहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गन्नौर में ‘राष्ट्रमंदिर कामयाब संस्थान’ का किया शिलान्यास
