नगर निकाय चुनाव में होगी भाजपा की रिकार्ड जीत : कृष्णपाल गुर्जर
राजेश शर्मा/हप्र फरीदाबाद, 1 मार्च केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे हरियाणा के नगर निगम व निकाय चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा और विधानसभा की तरह इन चुनावों में भी ट्रिपल इंजन सरकार...
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 1 मार्च
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे हरियाणा के नगर निगम व निकाय चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा और विधानसभा की तरह इन चुनावों में भी ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी। फरीदाबाद में सभी पार्षद भाजपा के जीतेंगे व मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी चुनाव जीतकर पूरे देश में रिकार्ड कायम करेगी। यह बात शनिवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बूथ मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद दैनिक ट्रिब्यून से विशेष बातचीत के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस बार खाता भी नहीं खुलेगा क्योंकि कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों को बलि का बकरा बनाया है। उन्होंने कहा कि जिन बलि के बकरों को ढूंढ़कर लाये हैं, उन में से भी कुछ ने बलि देने से मना कर दिया और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आ गए। हार के डर से कांग्रेस और उनके नेता चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। बाकियों की 12 तारीख को जमानत जब्त मिलेगी। अब कांग्रेस पार्टी से लोगों व नेताओं का मोह भंग हो गया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों की होड़ लगी हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो इस चुनाव में भी अपनी बेइज्जती करवाने की ठान ली है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बहुत बेइज्जती करवाई, विधानसभा चुनाव में शर्मशार होना पड़ा और इस निकाय चुनाव में भी उनकी फजीहत होने जा रही है।
कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली हैं, न उनकी चुनाव में कोई दिलचस्पी हैं न परिणामों में दिलचस्पी हैं। कांग्रेस का कोई बड़ा नाम चुनाव में दिखाई नहीं दे रहा, कांग्रेस चुनाव से भाग चुकी हैं। कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा पहली बार देख रहा हूं।
मेयर, पार्षद के लिए 2 अलग अलग ईवीएम में दें वोट
मतदाताओं को जागरूक करते हुए गुर्जर ने अपील की है कि इस बार मेयर का चुनाव डायरेक्ट है। मेयर और पार्षद के लिए दो अलग-अलग ईवीएम लगाई जाएंगी और दोनों में वोट डाली जाएंगी। एक ईवीएम में मेयर को वोट डालेंगे और दूसरे में पार्षद की वोट डाली जाएगी। इसलिए बहुत ही सावधानी के साथ दोनों ईवीएम में जनता 2 अलग-अलग वोट करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। भारत की पहचान अब विश्व के तीन बड़े विकसित देशों में होती है। पूरे देश में सड़कों का जाल व बेहतर कनेक्टिविटी हो चुकी है। फरीदाबाद में भी मेयर बनते ही विकास का पहिया तेजी से घूमने लगेगा।

