Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वोट चोरी से एससी-बीसी का हर अधिकार छीनना चाहती है भाजपा : राजेंद्र गौतम

राहुल के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को घर-घर तक पहुंचाना होगा : कमल दिवान

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग हरियाणा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम, शहरी जिलाध्यक्ष कमल दिवान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि भाजपा न केवल एससी-बीसी वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करना चाहती है।

वे मंगलवार को सोनीपत के दिवान फार्म हाउस में आयोजित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग हरियाणा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी ने की।

Advertisement

नौकरियों के अवसर बंद कर रही है सरकार : राजेंद्र गौतम

पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा संविधान के माध्यम से दिए गए अधिकारों को छीनने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शिक्षा संस्थानों को बंद कर अनुसूचित जाति वर्ग को पढ़ाई से वंचित कर रही है। वजीफे की योजनाएं बंद कर दी गई हैं और निजीकरण के जरिए सरकारी नौकरियों के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं। मगर यह सहन नहीं किया जाएगा।

Gambhir Threatened : गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोप में इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को घर-घर तक पहुंचाना होगा : कमल दिवान

सोनीपत जिला शहरी अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को घर-घर तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को बताएं कि कांग्रेस ने देश के विकास में क्या योगदान दिया और भाजपा किस तरह बाबा साहेब के बनाए अधिकारों को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा है कि खेती, उद्योग, पैसा, अवसर और व्यापार कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों में रहें और आम जनता उन पर निर्भर हो जाए।

बैठक में पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग राजेश वैद्य, जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजीव दहिया, अनिल धानक, अजय वैद्य, सुनीता वर्मा, जनक अटवाल, मनोज वाल्मीकि, मदन तंवर, विमल नंबरदार व रामसिंह गौतम आदि ने भी अपने विचार रखे।

गुटबाजी खत्म कर कांग्रेस की मजबूती के लिये काम करें कार्यकर्ता : कमल दिवान

Advertisement
×