हर समाज को साथ लेकर चलती है भाजपा : वीरेंद्र कौशिक
भिवानी, 26 जून (हप्र)
कृष्णा कॉलोनी स्थित विद्यासागर सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के सम्मान में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल मक्कड़ व अनिवाश सरदाना ने की तथा मंच का संचालन यशपाल मेहता ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष को सम्मानित करने पहुंचे लोगों ने उनके संगठनात्मक योगदान, नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को सराहा। इस दौरान वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता का है जो ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य कर रहा है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलती है तथा हर वर्ग का उत्थान ही भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर केके ग्रोवर, शालू अरोड़ा, अमित महता, अभिनव दुरेजा, संजय गिरधर, सुनील तनेजा ने गदा भेंट कर जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया। इसके अलावा पूर्व पार्षद मुकेश रहेजा, पार्षद विनोद चावला, पार्षद अशोक कामरा, पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा, पार्षद मनीष गुरेजा ने वीरेंद्र कौशिक का सम्मान किया।