मानेसर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली का स्वागत
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मानेसर में हिमालय परिवार हरियाणा प्रांत मंत्री गोविन्द शर्मा के गृह प्रवेश समारोह में पहुंंचे। उन्होंने स्वामी गोविंद शर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मोहनलाल बड़ौली का परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष को हनुमानजी की प्रतिमा व उनका स्कैच से तैयार पोट्रेट भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विधायक मूलचंद शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेंद्र अत्री, पूर्व विधायक एवं भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम महानगर के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सुंदरलाल यादव, जिला महामंत्री प्रदीप सैनी, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रिंसी चाहर, सुशीला पूनिया, प्रांचल अग्रवाल, मानेसर मंडलाध्यक्ष मनोज यादव, मानेसर के सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव आदि मौजूद थे।
