मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा ने केवल वोट चोरी नहीं की, प्रदेश का भविष्य भी चुराया : प्रदीप नरवाल

सर छोटूराम जयंती पर कांग्रेस ने किया हमला
भिवानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल व अन्य कार्यकर्ता। - हप्र
Advertisement

दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जयंती एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के कार्यालय में स्थानीय जगत कॉलोनी में मनाई गई, जहां किसानों के मसीहा सर छोटू राम के आदर्शों और उनके द्वारा लड़ी गई किसान-मजदूर की लड़ाई पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान हरियाणा और विशेष रूप से भिवानी से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला गया। इस दौरान कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी भी मौजूद रहे।

Advertisement

इस मौके पर एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने भाजपा सरकार पर वोट चोर होने का सीधा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार सिर्फ वोट नहीं चुराए, उन्होंने हरियाणा का भविष्य चुरा लिया है। उन्होंने हरियाणा की जनता से जुड़े चार प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों का एमएसपी का हक छीना, लगातार पेपर लीक के कारण युवाओं की नौकरी के सपने खत्म कर दिए गए, बाढ़ पीडि़त किसानों को आज तक मुआवज़ा नहीं मिला, जनता द्वारा दिए गए जनमत को कुचल दिया गया। उन्होंने कहा 4 दिसंबर को पूरा भिवानी एक आवाज में कहेगा, ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ जिसके तहत शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि भिवानी का किसान, युवा, व्यापारी हर वर्ग आज परेशान है। सरकार ने वादे किए लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। इस अवसर पर समीर खटीक एससी शहरी जिलाध्यक्ष, राजेंद्र कालूवास एससी ग्रामीण जिलाध्यक्ष, उमेश भारद्वाज, रेणू बाला पूर्व जिला पार्षद, शिव कुमार चांग, सुभाष तंवर, अनूप बड़ेसरा, श्याम बीर खरक, कामरेड रवि खन्ना आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments