पूर्व सीएम पर भाजपा सांसद का तंज : हुड्डा तो शुरू से हमारे साथ, हमारा ही काम कर रहे हैं : किरण चौधरी
भाजपा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में लाने की जरूरत नहीं, क्योंकि वह शुरू से ही भाजपा के साथ हैं और उसी का काम कर रहे हैं। उन्होंने इस पर हुड्डा का आभार भी जताया।
भिवानी में अपनी कोठी पर पहुंची किरण चौधरी ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी अजरबैजान यात्रा की जानकारी दी और कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हुड्डा कांग्रेस को खत्म करने में लगे हैं और वह शुरू से भाजपा के संपर्क में रहे हैं।
कांग्रेस का पतन तय
दिल्ली चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह खत्म हो गई है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के निकाय चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी। कांग्रेस में हो रही भगदड़ पर उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता जनहित के काम के लिए नई जगह तलाश रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस में कुछ बचा ही नहीं है। भाजपा नेताओं द्वारा हुड्डा को पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं, क्योंकि हुड्डा पहले से ही भाजपा के साथ हैं। इस दौरान किरण चौधरी ने ‘स्वच्छ हरियाणा, स्वस्थ हरियाणा, नशा मुक्त हरियाणा’ अभियान के तहत निकाली जा रही जागरूकता साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।