सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक
सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली व जिला संयोजक सेवा पखवाड़ा सिंहराम महलावत ने की। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव व अन्य नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता डांगी, प्रदेश सचिव अजय बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष रेणू डाबला थे। सुनीता डांगी ने संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन तक पहुंचना है।
बैठक में सेवा पखवाड़ा के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इस पर मौके पीपीपी कॉर्डिनेटर सतीश खोला, पूर्व जिलाध्यक्ष हुकम चन्द, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव, कुलदीप चौहान, बीर सिंह छाबड़ी आदि मौजूद रहे।