संकट की घड़ी में लोगों का दुख बांटने तक नहीं जा रहे भाजपाई : सुमित गौड़
रोटरी क्लब अरावली ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने रोटरी क्लब अरावली के साथ मिलकर आज बाढ़ग्रस्त गांव महावतपुर व भूपानी में खाद्य सामग्री वितरित कर लोगों की मदद की। अपनी टीम के साथ उन्होंने जहां गांवों में जाकर लोगों को रेस्क्यू करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया वहीं अब उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर मदद कर रहे हैं।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से विशेष सरपंच, कपिल बघेल अल्लीपुर, युवा समाजसेवी वरुण बंसल, दिनेश पंडित, रोटरी क्लब से फिरोज, मोनू चौधरी, विवेक शर्मा व ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा कि संकट के इस दौर में लोगों की जान-माल का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन ट्रिपल इंजन सरकार का कोई मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे। लोगों ने जिस उम्मीद से भाजपा को केंद्र, प्रदेश व निगम में सरकार सौंपी थी, इस आपदा में कोई नेता पीडि़तों के साथ खड़ा नजर नहीं आ रहा।
गौड़ ने नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह फोटो सेशन से बाज आए और धरातल पर उतरकर लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बाढ़ का खतरा नहीं है, वहां से अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलवाकर उनकी ड्यूटी यहां लगाई जाए ताकि लोगों के जान माल की सुरक्षा समय रहते
हो सके।
सुमित गौड़ ने शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस संकट के दौर में लोगों की मदद के लिए आगे आएं और लोगों को कपड़े, खाना, दवा आदि उपलब्ध करवाएं। वहीं उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह राहत बचाव कार्य और तेज चलाए क्योंकि लोगों तक पर्याप्त मदद नहीं पहुंच पा रही है, इसके लिए उन्हें और कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत है।