भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं संग मनायी दीवाली
भाजपा नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर व हांसी से विधायक रहीं रेनुका बिश्नोई व युवा नेता भव्य बिश्नोई ने आदमपुर आवास पर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आदमपुर व प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल परिवार की पीढ़ियों से चलती आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी आदमपुर में अपनों के बीच दीपावली पर्व मनाया और अपने पारिवारिक लोगों को शुभकामनाएं दीं। भव्य बिश्नोई ने कहा कि अपनों से मिले आशवीर्वाद व अपार स्नेह के लिए वे सदैव ऋणी रहेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि 26 अक्तूबर को नलवा में धन्यवाद रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर में हर वर्ग के कार्य हो रहे हैं और निरंतर जनकल्याणीकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।