फरीदाबाद में भाजपा ने यात्री संपर्क अभियान चलाया, स्वदेशी अपनाने का संदेश
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री संपर्क अभियान आयोजित कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ आंदोलन ने स्वदेशी को वैश्विक पहचान दी है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी केवल कपड़ा, घरेलू सामान या कृषि उत्पाद तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल, सेमीकंडक्टर, मोबाइल चिप, शिप बिल्डिंग, स्टार्टअप नवाचार और डिजिटल टेक्नोलॉजी तक इसका दायरा बढ़ चुका है।
गुर्जर ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक नारा नहीं, बल्कि विकसित भारत की मजबूत नींव है। यदि उद्योग मजबूत होंगे, किसान और श्रमिक सशक्त होंगे तो देश विश्व में महाशक्ति बनकर उभरेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने जीवन में स्वदेशी उत्पादों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चलाए गए इस अभियान में यात्रियों को पम्पलेट और संदेश पत्र वितरित किए गए, जिसमें स्वदेशी उत्पादों और स्टार्टअप इंडिया से जुड़ी जानकारी दी गई।
बडखल से विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और हर घर स्वदेशी प्रधानमंत्री मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का मूल मंत्र है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे दैनिक उपयोग की हर वस्तु में भारतीय उत्पादन को प्राथमिकता दें। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल आत्मनिर्भरता बढ़ती है, बल्कि भारत वैश्विक स्तर पर अपनी शक्ति दिखाता है
कार्यक्रम में महापौर प्रवीण जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राज वोहरा, जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी, पूर्व महापौर व पार्षद सुमन बाला, जिला संयोजक सीमा भारद्वाज, उपाध्यक्ष विक्रम अरूआ, पंकज सिंगला, मुकेश शर्मा, भारती भाकुनी मौजूद रहे।
