भाजपा किसान मोर्चा ने की नरेश टिकैत के बयान की निंदा
महेंद्रगढ़, 29 अप्रैल (हप्र)
भाजपा किसान मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष पवन खैरवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें किसान नेता नरेश टिकैत के बयान की निंदा की गई।
पवन खैरवाल ने कहा कि नरेश टिकैत का बयान देश के लिए घातक है और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की। नरेश टिकैत ने कथित तौर पर कहा था कि भारत सरकार को सिंधु जल संधि को रद्द नहीं करना चाहिए था, क्योंकि ‘भारत और पाकिस्तान का किसान एक है।’
पवन खैरवाल ने कहा कि नरेश टिकैत का बयान शहीदों और उनके परिवारों का अपमान है। उन्होंने कहा कि जो देश हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या करवा रहा है, उसका हुक्का-पानी बंद क्यों न किया जाए? बार-बार भारत की पीठ में छुरा घोंपने वाले पाकिस्तान के प्रति प्रेम का आखिर क्या औचित्य है?
भाजपा किसान मोर्चा ने मांग की है कि नरेश टिकैत को देश और किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही, समाज और किसानों को चाहिए कि ऐसे राष्ट्रविरोधी बहरुपियों का सामाजिक बहिष्कार करें और उनका हुक्का-पानी बंद कर दें।
बैठक में किसान मोर्चा के महामंत्री मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश दत्त बलायचा, मीडिया प्रभारी संदीप सीसोठ, शिवम जांगड़ा, पवन खेड़ा, आकाश यादव, दिलावर, मंजीत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।