ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही भाजपा : सैलजा
उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट करे लेकिन इसके विपरीत भाजपा अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटी है। पहलगाम की आतंकी घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसके बावजूद भाजपा ने विपक्ष व संसद को कुछ नहीं समझा और सब कुछ मनमर्जी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधियों और मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपेक्षा भाजपा चुप्पी साधे रखती है।
कुमारी सैलजा ने जल बंटवारे के संदर्भ में कहा कि पंजाब को हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए। इस मामले में हरियाणा सरकार केवल बयानबाजी कर रही है। इस अवसर पर एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, हरपाल बूरा, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, कृष्ण सातरोड, भूपेंद्र गंगवा, अश्विनी शर्मा, सतेंद्र कुमार, मनोज राठी, सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।