भाजपा संकल्प पत्र में वही पुरानी बातें दोहरा रही, 10 वर्षों में कोई विकास नहीं किया : करण दलाल
गुरुग्राम, 27 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल ने सीमा पाहूजा के समर्थन में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है, उसमें वही पुरानी बातें कही गई हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा जनभावना के साथ खिलवाड़ करती है और पिछले 10 वर्षों में कोई विकास नहीं किया। यदि विकास होता तो भाजपा को संकल्प पत्र जारी करनेे की आवश्यकता नहीं पड़ती। मिलेनियम सिटी के नाम से विख्यात गुरुग्राम धूल-मिटी का शहर बनकर रह गया है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषण गुरुग्राम में होता है। बच्चे व बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं और भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा करती है।
पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि निकाय सरकार शहर की सबसे छोटी सरकार होती है, जिसमें मेयर को मुख्यमंत्री माना जाता है। कांग्रेस का मेयर प्रत्याशी जीतने के बाद विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी की इतनी हैसियत नहीं है कि वह अपना संकल्प पत्र पढ़कर सुनाए। जबकि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर स्वयं घोषणा पत्र पढ़कर जारी किया। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको रिमोट से चलने वाला डमी प्रत्याशी चाहिए या फिर विकास कराने वाला सीमा पाहूजा के रूप में मेयर प्रत्याशी।
उन्हाेंने कहा कि 2 मार्च को मतदान है और 12 मार्च को चुनाव परिणाम, इसमें इतनी देरी क्यों। इसके पीछे जनता को धोखा देने की भाजपा की कोई मशां होगी। आज गुरुग्राम भूकंप का सेंटर माना जा रहा है। उसके लिए प्रदेश सरकार ने कोई योजना तैयार नहीं की। बिल्डरों के इशारे पर काम करने वाली भाजपा सरकार के शासन में बिल्डर मनमानी कर रहे हैं। जब उनसे सवाल पूछा गया कि भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में भाजपा के बड़े-बडे नेता शामिल हो रहे हैं तो करण दलाल ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के अधिकारों की लड़ाई के लिए मजबूत और दबंग प्रत्याशी मैदान में उतारा है। चुनाव के बाद भाजपा का कोई बड़ा नेता जनता के बीच दिखाई नहीं देगा। जबकि सीमा पाहूजा और कांग्रेस नेता हमेशा जनता के बीच ही दिखाई देते हैं। सीमा पाहूजा ने जनता के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों का समाधान कराया है। मौके पर कांग्रेस के सह प्रभारी अशोक बुवानीवाला, मीडिया कोऑर्डिनेटर पंकज डावर, प्रवक्ता मनीष खटाना, वार्ड 32 के कांग्रेस प्रत्याशी पवन पाहूजा बंटी मौजूद रहे।