भाजपा राजनीतिक पार्टी के साथ सामाजिक सरोकार वाली पार्टी भी : प्रदीप अहलावत
भाजपा एक राजनीतिक पार्टी होने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार रखने वाली पार्टी भी है। यहीं वजह है कि वह देश में समाज सेवा की तरफ कदम समय-समय पर बढ़ाती रहती है। यह कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत का। प्रदीप अहलावत जीएसटी संग्रह में माेदी सरकार द्वारा बनाए गए दो स्लैब को लेकर यहां भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल आजादी पर्व वाले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने की बात कही थी, जिसे उन्होंने जीएसटी को दो स्लैब बनाकर पूरा कर दिया है। ऐसा होने से भारत की जहां अर्थव्यवस्था में कर अदायगी बढ़ती है वहीं लोगों के जरूरत की चीजें में काफी सस्ती होने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की चीजें अब आम जनता में गरीब लोगों की पकड़ में है और वह आराम से अपना जीवनयापन सुचारू तौर पर चला सकते हैं।
मीडिया द्वारा इस मामले में भी कांग्रेस द्वारा अपनी पीठ थपथपाने के सवाल का जवाब देते हुए प्रदीप अहलावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी पीठ थपथपाए या खुजलाए इस बात से भाजपा को काेई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह कटु सत्य है कि प्रधानमंत्री ने आम जनता के हित में राहत देने की बात कही थी वह अब पूरी कर दी है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में कई ऐसे देश है जो भारत की तरक्की के पक्षधर नहीं है। कारण कि वह चाहते है कि उनके भारत में हथियार बिके, यहां के लोग उनसे कर्ज लें और देश मेें तरक्की के सभी रास्तें बंद हो जाएं। लेकिन देश काे नरेन्द्र मोदी के तौर पर ऐसा मजबूत प्रधानमंत्री मिला है जिसने दुश्मन देशों के छक्कें छुड़ा दिए है। यहां पहुंचने पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत का जिला प्रवक्ता गीताशु चावला व अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।