मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सिर्फ पार्टी नहीं, एक सशक्त विचारधारा : संतोष

डॉ. मुखर्जी और पंडित दीनदयाल की मूर्तियों का किया अनावरण
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)

भाजपा की वैचारिक नींव को और सुदृढ़ करते हुए बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर-9 स्थित पार्टी कार्यालय ‘गुरुकमल’ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियों का अनावरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Advertisement

बीएल संतोष ने कहा कि भाजपा न केवल विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, बल्कि सबसे सशक्त विचारधारा की प्रतिनिधि भी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी और पंडित उपाध्याय के विचारों को आत्मसात करें और उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं। मूर्ति अनावरण के बाद मंडल अध्यक्षों और पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की रणनीति पर विचार किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री ने ‘सशक्त मंडल, सशक्त बूथ’ का मंत्र देते हुए संवाद और समन्वय को संगठन की रीढ़ बताया। बैठक में जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी और अजीत यादव सहित अनेक स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडल अध्यक्षों और पार्षदों के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान और साख मजबूत हुई है। बड़ौली ने संगठन और सरकार के तालमेल को भाजपा की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि बीते 11 वर्षों में निरंतर विकास और सुशासन के बल पर जनता ने भाजपा को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर दिया है।

Advertisement
Show comments