‘भाजपा ने जनता से किया विश्वासघात’
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऋषिपाल हैबतपुर ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के साथ अब तक का सबसे बड़ा विश्वासघात किया गया है। चुनावों के दौरान जो वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। भाजपा ने योजनाओं और घोषणाओं के जरिए जनता को भ्रमित करने की राजनीति की, ताकि लोग असली मुद्दों,रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय से दूर रहें। मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषिपाल हैबतपुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रोजगार देने के नाम पर सरकार ने केवल झूठे सपने दिखाए। सीईटी परीक्षा की मीठी गोली देकर युवाओं को आश्वासन पर टाल दिया गया, जबकि हजारों भर्तियां या तो रद्द कर दी गई या अदालतों में वर्षों से अटकी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे नौजवान आवेदन और फाइलों के चक्कर में बूढ़े हो रहे हैं, मगर उन्हें न नौकरी मिली, न सम्मान। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा पूरी तरह राजनीति की भेंट चढ़ चुकी है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, संसाधनों का अभाव है और कॉलेजों में शुरू किए गए नए कोर्स रोजगार से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फीसों में लगातार वृद्धि कर दी गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा दूर की कौड़ी बन गई है। शिक्षा अब रोजगार का साधन नहीं रही, बल्कि दिखावे का माध्यम बनकर रह गई है।
