समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करती रही भाजपा : बेगराज यादव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सर्व प्रिय त्यागी, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव, वार्ड 18 की पार्षद ज्योति सुमित ज़ैलदार, मुकेश जैलदार, मंडल प्रभारी निधि मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष हितेश भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक व मंडल अध्यक्ष बादशाहपुर धनेश यादव, सह संयोजक व महामंत्री सुमंत यादव, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण सैनी शामिल रहे। जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान है क्योंकि किसी मनुष्य द्वारा दिया गया रक्त आपातकाल में किसी दूसरे व्यक्ति की जीवन रक्षा कर सकता है। उन्होंने सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करती रही है और यह सेवा पर्व लगातार चलता रहेगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई, उन्हें दवाइयां और उचित परामर्श प्रदान किया गया। सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने का अवसर है।