‘भाजपा ने झूठे वादे कर हथियायी सत्ता’
इनेलो पार्टी का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को नगर की जाट धर्मशाला में हुआ। जिसके मुख्यातिथि इनेलो सुप्रीमो चौ. अभय चौटाला थे। उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा भी उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला प्रधान डाॅ. राजपाल यादव ने व मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने किया। कार्यकर्ताओं ने चौटाला का फूलमालाओं से स्वागत किया।
अभय चौटाला ने सम्मेलन में कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के 112वें जयंती समारोह का आयोजन रोहतक की अनाज मंड़ी में किया जा रहा है। समारोह के लिए वे जिला के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए आये हैं।
उन्होंने कहा कि अहीरवाल की जनता भाजपा राज से दुखी है और इस सरकार से पीछा छुड़ाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने जनता से अनेक वादे किये, लेकिन किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।
इस मौके पर संपत राम ढहनवाल, वरुण गांधी, सुमेर सिंह, कुलदीप यादव डहीना, कमला शर्मा, रामकिशन छिल्लर, नीरज ढहनवाल, सभाचंद नंबरदार, मुकेश खातोदिया, राजकुमार योगी, सतपाल यादव बिठवाना, नरेश यादव, सतबीर यादव, जितेंद्र देशवाल व अन्य मौजूद थे।