मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ के लिए प्राकृतिक आपदा के साथ भाजपा सरकार की लापरवाही जिम्मेदार

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने लगाया आरोप
Advertisement

जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ का प्रलय है लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार गुमशुदा हैं। बाढ़ के लिए प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ भाजपा सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा के 7,353 गांव में से 2,300 गांव बाढ़ग्रस्त हैं तथा 27 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं तथा बारह लाख एकड़ फसल पानी में डूबी हुई है लेकिन सरकार बेखबर है। सरकार अब नींद से जागे और जल निवासी के लिए प्रबंध करें तथा एनडीआरीएफ की टीम को बुलाए और सात दिन में मुआवजा वितरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्यूबवैल व मोटरें बाढ़ के पानी से खत्म हो गई है जिसके लिए 75 हजार रुपये प्रति ट्यूबवैल का मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यमुना, घग्गर, मार्कंडा, टांगरी, रूण, वेगना, सोम-पथराला नदियां पूरे उफान पर हैं और अनेकों जगह तटबंध टूट गए हैं। उफनती हुई घग्गर नदी ने अम्बाला के डडियाना, मानकपुर को जलमग्न कर दिया। टांगरी नदी का पूरा पानी इंडस्ट्रियल एरिया में घुस गया और साइंस इंडस्ट्री को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। जगाधरी में सोनिया कॉलोनी, विकास विहार आदि 17 कॉलोनियों में पानी भर गया। हर साल हजारों एकड़ फसल पानी से बर्बाद हो जाती है, मकान ध्वस्त हो जाते हैं और पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बारिश से पहले कहीं भी न तो ड्रेनों की सफाई की गई, और न ही बाढ़ की रोकथाम के कोई और कदम उठाए गए। मुख्यमंत्री सहित सारी सरकार केवल चुटकुले सुनाने में व्यस्त रही। इसका परिणाम आज हरियाणावासी भुगत रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा न तो राज्य फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक बुला बारिश के सीजन से पहले बाढ़ प्रबंधन व रोकथाम का प्रोटोकॉल तैयार किया गया, न ही निर्देश दिए गए, न ही बजट आवंटन किया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments