हर वर्ग का कल्याण कर रही भाजपा सरकार : रणबीर गंगवा
मुख्यमंत्री आवास योजना के 722 लाभार्थियों को वितरित किए अलॉटमेंट पत्र
हरियाणा सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय में जन विश्वास-जन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और 722 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत अधिकार पत्र वितरित किए।
उन्होंने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट व सूचना प्रपत्र का विमोचन किया। पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी शिरकत की। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संदेश का भी प्रसारण किया गया, जिसमें विभिन्न सम्मान भत्ता पेंशन को 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने की घोषणा की गई। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग का कल्याण कर रही है। इसके बाद भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गंगवा ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी। जिले में ये कार्यक्रम 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक चलेंगे। इसके तहत जिला स्तर पर पदयात्रा, योग, स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान व वाद विवाद प्रतियोगिताओं के अलावा नशा मुक्त भारत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि हमारा युवा नशे से दूर रहे और अपने भविष्य पर ध्यान दे सके। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिले में 31 अक्तूबर से चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई है।