लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी भाजपा सरकार : अनिरुद्ध चौधरी
स्थानीय लघु सचिवालय में मंगलवार को कांग्रेस की जिला ग्रामीण व शहरी कमेटी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और संविधान...
स्थानीय लघु सचिवालय में मंगलवार को कांग्रेस की जिला ग्रामीण व शहरी कमेटी द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने किया।
इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार बाबा साहेब के संविधान की तौहीन करने पर तुली हुई है। प्रदेश के हर वर्ग को उनके हितों व अधिकारों से वंचित कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने आगामी 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और इसे पार्टी से ऊपर उठकर भिवानी की जनता की आवाज बताया।
इस अवसर पर कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी, बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान, एससी सैल के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेंद्र धानक एवं एससी सैल के शहरी जिलाध्यक्ष समीर खटीक, युवा जिलाध्यक्ष मनदीप सुई, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

